Small Home Based Business Ideas
ऐसे में महिलाओं के पास घर में आसान बिजनेस भी करने का अच्छा ऑप्शन है ! आज हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ ऐसे बेहतरीन बिजनेस आईडियाज ( Small Business Ideas for Women ) के बारे में जिस महिलाएं आासनी से कर सकती हैं ! अब महिलाएं अगर किसी बिजनेस को शुरू करेंगी तो जाहिर सी बात हैं कि उन्हें उसमें निवेश तो करना होगा ! अगर वे अपने लिए घर खर्च में से कुछ पैसे बचा कर रखती हैं तो कम निवेश में सही कुछ बिजनेस शुरू किये जा सकते हैं, जिसके आइडियाज लेकर हम आपको अपने इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं !
1). म्यूजिक टीचर बिजनेस (Music Teacher Business)
इस समय में काफी महिलाएं ऐसी हैं, जो घर पर खाली बैठी रहती हैं और यही सोच रही होती हैं कि वो किसी काम की शुरूआत करें ! अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं और आपको म्यूजिक का अच्छा ज्ञान है, तो आप अपने आस-पास में रहने वाले बच्चों और यवाओं को म्यूजिक की शिक्षा दे सकती हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं !
2). कुकिंग क्लास बिजनेस (Cooking Classes Business)
इसके अलावा अगर आप अच्छा खाना बनाना जानती हैं तो आप अपने घर से ही कुकिंग क्लासेस देने का काम कर सकते हैं ! आप घर पर ही स्टूडेंट्स को बुला कर खाना बनाना सिखा सकते हैं ! ये काम आपके लिए काफ फायदेमंद साबित हो सकता है ! हफ्ते के दो दिन कुकिंग की क्लास देकर पैसे कमा सकती हैं ! इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ बर्तनों और एक किचन की जरुरत पड़ेगी !
इसके अलावा कई ऐसी महिलाएं ऐसी होती हैं जो घर पर ही केक बनाया करती हैं और उन्हें बेचा भी करती हैं ! इसलिए अगर आपको भी केक बनाना आता है तो आप भी केक बेचने का बिजनेस (Cake Making Business) को शुरू कर सकती हैं ! शुरू-शुरू में केक बनाने का ऑर्डर आप अपने एरिया के लोगों से ले सकती हैं और धीरे-धीरे अपने एरिया की केक की दुकानों में भी केक बेचना स्टार्ट कर सकती हैं !
4). मैरिज ब्यूरो बिजनेस (Marriage Bureau Business)
इसके साथ ही अगर आप घर पर रह कर ही कुछ काम करना चाहते हैं तो अपना एक मैरिज ब्यूरो के बिजनेस (Marriage Bureau Business) खरीद सकते हैं ! खास बात यह है कि इस बिजनेस को आप घर बैठे आसानी से शुरू कर सकते हैं ! आज के समय में शादी के लिए लोग ज्यादा तरह मेरिज ब्यरो वालों का सहारा लेते हैं और इसके लिए ये बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है ! इस बिजनेस के लिए ज्यादा इनवेस्टमेंट की भ जरूरत नहीं होती है ! बस आपके पास कुछ अच्छे उम्मीदवारों की इनफार्मेशन होने चाहिए जो कि जीवन साथी की तलाश कर रहे हों और आप उम्मीदवारों को उनको जीवन साथी से मिलवाकर अच्छी खासी राशि कमिशन के तौर पर कमा सकते हैं !
5). ऑनलाइन सर्वेक्षण बिजनेस (Survey Business)
Small Home Based Business Ideas इसके अलावा कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्हें उन लोगों की तलाश रहती है जो कि घर बैठे फोन पर या फिर ऑनलाइन उनकी कंपनी के लिए सर्वे (Survey) कर सकें ! इसलिए जो महिलाएं घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी करने की सोच रहे हैं, वो सर्वे करने की जॉब कर सकती हैं ! ये जॉब पाने के लिए बस उन्हें नौकरी डॉट कॉम जैसी साइट पर अपना बायोडाटा को साझा करना होगा !
0 Comments